WhatsApp मल्टी डिवाइस फीचर के अपडेट पर काम कर रहा है. इस नए अपडेट के बाद लिंक्ड डिवाइस के लिए एक नया ऑप्शन दिया जाएगा. इससे आप दूसरे फोन पर भी WhatsApp का यूज कर सकते हैं. इसको यूज करने के लिए आपके प्राइमरी डिवाइस पर इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए काम करेगा. इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. इसे Multi-device 2.0 नाम दिया गया है. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इस वजह से यूजर्स के लिए ये अभी उपलब्ध नहीं है.
माना जा रहा है कि इस फीचर को आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जा सकता है. Multi-device 2.0 फीचर को लेकर WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में स्मार्टफोन पर वैसा ही विंडो दिखाया गया है जैसा लिंक्ड कंप्यूटर पर होता है.
स्क्रीनशॉट में रिसेंट मैसेज को वॉट्सऐप सर्वर से डाउनलोड किया जा रहा है. इसका मतलब इसको यूज करने के लिए आपके प्राइमरी डिवाइस पर एक्टिव वॉट्सऐप का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है. एक बार लिंक्ड होने पर नया डिवाइस चैट बैकअप अपने आप डाउनलोड कर लेगा.
इस फीचर के जारी होने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स की काफी बड़ी दिक्कत दूर हो जाएगी. कई यूजर्स इस फीचर का इंतजार काफी दिन से कर रहे थे.