पिछले हफ्ते WhatsApp ने iOS से Android माइग्रेशन सपोर्ट को लेकर घोषणा की थी. अपने ब्लॉग में इसने बताया था कि WhatsApp के इस फीचर के लिए कई यूजर्स रिक्वेस्ट कर रहे थे. ये सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट किया जाना वाला फीचर है.
अब रिपोर्ट आ रही है कि इस फीचर को कंपनी जल्द Android से iOS के लिए रॉलआउट करने वाली है. इससे यूजर्स आसानी से एंड्रॉयड फोन से आईओएस पर अपने चैट्स को माइग्रेट कर सकते हैं.
इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. WABetaInfo के अनुसार WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.21.19.1 इस फंक्शनलिटी के ट्रेस के साथ आता है.
अभी तक इसको लेकर साफ नहीं है कि इस फीचर को कब उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी iOS से Android के लिए चैट माइग्रेशन का ऑप्शन उपलब्ध है. इसी तरह के सेम फंक्शन को नए iPhone यूजर्स के लिए लाना काफी ज्यादा टाइम नहीं लेगा.
अभी iOS से Android के लिए चैट माइग्रेशन का ऑप्शन सिर्फ सैमसंग ब्रांडेड फोन जो Android 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलते हैं उन फोन्स के ये उपलब्ध है.