scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिना मोबाइल के ही चला सकेंगे WhatsApp, ये होगा तरीका

WhatsApp multi device
  • 1/6

WhatsApp Web यूज करने के लिए आपके फोन को भी इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी है. इस वजह से कई यूजर्स को काफी दिक्कतें आती हैं. अब जल्द ही ये दिकक्त दूर होने वाली है. WhatsApp मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है. इस आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक अधिक डिवाइस पर एक साथ यूज कर पाएंगें. 

WhatsApp multi device
  • 2/6

WhatsApp Web पर इस फीचर के लिए कंपनी बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम पर काम कर रही है. ये टेस्टिंग प्रोग्राम जल्द ही बीटा ऐप यूज कर रहे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे यूजर्स फोन के WhatsApp  को बिना इंटरनेट से कनेक्ट किए भी WhatsApp Web यूज कर पाएंगें. 

WhatsApp multi device
  • 3/6

WhatsApp  के फीचर पर नजर रखने वाले WABetaInfo के अनुसार एक अकाउंट को चार डेस्कटॉप डिवाइस को लिंक किया जा सकता है. अगर आप किसी से चैट करना चाहते है तो उसके लिए दूसरे WhatsApp  यूजर्स को अपना ऐप अपडेट रखना होगा. 

Advertisement
WhatsApp multi device
  • 4/6

अपडेटेड ऐप वाले यूजर्स को आप WhatsApp  कॉल भी कर सकते है. इस समय WhatsApp  वेब बीटा प्रोग्राम सभी WhatsApp  बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया जाएगा. इस वजह से बीटा वर्जन होते हुए भी कई यूजर्स फिलहाल इस फीचर्स को यूज नहीं सकते है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले टाइम में इसे सभी बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. 

WhatsApp multi device
  • 5/6

टेस्टिंग प्रोग्राम WhatsApp और WhatsApp Business ऐप्स दोनों के लिए उपलब्ध है. इस फीचर्स पर कंपनी काफी दिनों से काम कर रही थी. साल 2019 के जुलाई में रिपोर्ट्स आई थी कि कंपनी WhatsApp  को बिना फोन के यूज करने पर काम कर रही है. अब कंपनी ने टेस्टिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है. अगर टेस्टिंग प्रोग्राम सफल रहता है तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस फीचर को लॉन्च कर सकती है. 
 

WhatsApp multi device
  • 6/6

WhatsApp ने हाल ही में WhatsApp Desktop ऐप के लिए वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी किया है. कंपनी अब मोबाइल के अलावा डेस्क्टॉप के वॉट्सऐप पर वर्जन पर भी काम कर रही है. 

Advertisement
Advertisement