scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बदल जाएगा WhatsApp, स्पॉट हुआ नया डिजाइन, जल्द आने वाले हैं कई नए फीचर्स

WhatsApp New Feature
  • 1/6

WhatsApp कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है, जो आने वाले दिनों में आपको नजर आएंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नए लेआउट डिजाइन को टेस्ट कर रहा है, जिसे स्पॉट किया गया है. इस लेआउट में आपको फ्रिक्वेंटली कॉन्टैक्ट चैट और रिसेंट चैट्स अलग-अलग नजर आएंगे. इसके साथ ही WhatsApp बिजनेस डायरेक्टरी को आसान करने के लिए भी एक फीचर पर काम कर रहा है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें. (फोटो- WABetaInfo)

WhatsApp New Feature
  • 2/6

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी WABetaInfo ने दी है. स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुछ बदलाव कर रहा है. ऐप ने फ्रिक्वेंटली कॉन्टैक्टेड और रिसेंट चैट्स को इंट्रोड्यूश किया है. हालांकि, WABetaInfo ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी है.

WhatsApp New Feature
  • 3/6

रिपोर्ट्स की मानें तो मैसेजिंग ऐप फिलहाल इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और इसके रोलआउट होने में अभी वक्त है. यह बीटा फेज में है. इसके फाइनल रोलआउट की जानकारी नहीं है. वहीं ऐप बिजनेस डायरेक्टरी को आसान बनाने में लगी हुई. यानी अगली बार जब कोई कंपनी आपसे जुड़ना चाहेगी, तो आपको एक स्पेशल मैसेज मिलेगा.

Advertisement
WhatsApp New Feature
  • 4/6

इस फीचर के अलावा WhatsApp पर कई दूसरे नए फीचर्स भी आने वाले हैं. ऐप Delete For Everyone फीचर्स की टाइम लिमिट को बढ़ा सकता है. फिलहाल यह फीचर 1 दिन, 8 मिनट और 16 सेकेंड की टाइम लिमिट के साथ आता है, जिसे 2 दिन तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, यह फीचर अभी बीटा फेज में है. 

WhatsApp New Feature
  • 5/6

WhatsApp पर जल्द ही Apple iMessage जैसा फीचर मिल सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे. नए फीचर को Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. यह फीचर बीटा वर्जन का हिस्सा है. 

WhatsApp New Feature
  • 6/6

इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा. इसके लिए यूजर्स को किसी मैसेज पर टैप करना होगा और फिर इमोजी सलेक्ट करनी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp इस फीचर को सीमित इमोजी के साथ लॉन्च करेगा, लेकिन बाद में इसके कई ऑप्शन जोड़े जाएंगे. यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement