scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio फोन से भी कर पाएंगे WhatsApp कॉल, KaiOS वाले फोन के लिए आया फीचर

WhatsApp Kaios
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें स्मार्टफोन यूजर्स को वॉयस कॉल, वीडियो कॉल की भी सुविधा दी गई है. इसके कई फीचर्स फीचर फोन पर उपलब्ध नहीं है. फीचर फोन में अब तक WhatsApp कॉल की सुविधा नहीं दी गई थी. 

 

WhatsApp
  • 2/6

अब ये फीचर भी इसके लिए उपलब्ध हो रहा है. WhatsApp ने KaiOS Technologies के साथ पार्टनरशिप की है. अब ये KaiOS पर चलने वाले फीचर फोन से भी कॉल करने की सुविधा देगा. इससे लाखों फीचर फोन यूजर्स को फायदा मिलेगा. 

WhatsApp
  • 3/6

यूजर मोबाइल डेटा या Wi-Fi की मदद से कॉल कर सकते हैं. ये लॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल पर बेस्ड होगा. अभी तक KaiOS ओएस पर चलने वाले फीचर फोन से कॉल करने के लिए उनको कॉलिंग मिनट्स खर्च करने पड़ते थे. 
 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

ये फीचर आ जाने से वो इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकते हैं. KaiOS पर चलने वाले सभी फीचर फोन में ये अपडेट मिलेगा. इसके लिए उनके फोन में 512MB RAM होनी चाहिए. इसके अलावा उनके फोन में लेटेस्ट WhatsApp version 2.2110.41 होना चाहिए. 
 

WhatsApp
  • 5/6

इसमें भारत में पॉपुलर JioPhone 4G फीचर फोन और Nokia 8110 भी शामिल हैं. आपको बता दें KaiOS डिवाइस के लिए WhatsApp को 2019 में लॉन्च किया गया था. इसका मकसद उन यूजर्स को भी सर्विस देना था जो फीचर फोन यूज करते हैं. 
 

WhatsApp
  • 6/6

एक रिपोर्ट में कहा गया है WhatsApp KaiOS बेस्ड डिवाइस में ऐसा नॉन-सिस्टम ऐप बन गया है जो काफी पॉपुलर है. इसपर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है. 

Advertisement
Advertisement