scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp की नई पॉलिसी: यूजर्स को फिर से दिए जा रहे हैं ऐक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp ने इस साल के शुरू होने से पहले प्राइवेसी पॉलिसी में चेंज को लेकर अनाउंस किया था. WhatsApp ने बताया वो टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है. अब एक बार फिर से WhatsApp इसको लेकर नॉटिफिकेशन सेंड कर रहा है. 

WhatsApp
  • 2/6

इससे पहले भी WhatsApp ने यूजर्स को ऐप के जरिए नॉटिफिकेशन भी दिया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. इसके बाद डेडलाइन का फरवरी से बढ़ा कर 15 मई कर दिया गया था. अब 15 मई डेट के पास आने से पहले फिर से WhatsApp की ओर से एक नोटिफिकेशन यूजर्स को भेजा जा रहा है. 

WABetaInfo
  • 3/6

WABetaInfo के अनुसार नया इन-ऐप अलर्ट उनलोगों को सेंड किया जा रहा है जिनलोगों ने पहली बार में इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं किया था. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपने इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को फरवरी में ऐक्सेप्ट कर लिया है तो आपको उसे फिर से ऐक्सेप्ट करने नहीं कहा जाएगा. 
 

Advertisement
WABetaInfo
  • 4/6

WABetaInfo ने इसको लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में दिखाया गया किस तरह वॉट्सऐप की ओर से 15 मई से पहले प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने को कहा जा रहा है. वॉट्सऐप को लगातार यूज करते रहने के लिए नई पॉलिसी को 15 मई से पहले ऐक्सेप्ट करना ही होगा. 

WABetaInfo
  • 5/6

नई पॉलिसी पर कंपनी ने यूजर्स को ऐड के माध्यम से भी समझाया था कि इसे उनके चैट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्लेटफॉर्म पर चैट end-to-end encrypted रहेगा. इस चेंज से यूजर्स को बिजनेस चैट करने का तरीका बदल जाएगा. 

WhatsApp
  • 6/6

WhatsApp businesses के चैट को Facebook के साथ शेयर किया जा सकता है. इसका उपयोग यूजर के बिजनेस चैट एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके मुताबिक आपको फेसबुक और उसके प्लेटफॉर्म्स पर ऐड दिखाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement