WhatsApp Pay को भारत में पिछले साल नवंबर में लाइव किया गया था और अब इसका विस्तार करते हुए इसे ज्यादा यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने पहले ही ये जानकरी दे दी थी कि नए पेमेंट फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
फीचर लाइव होने के बाद ऐप को अपडेट करने पर भी काफी सारे यूजर्स को ये तुरंत नहीं मिला था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को अब ये फीचर मिलने लगा है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स से पैसे भेज सकते हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे टेक के मुताबिक, काफी सारे वॉट्सऐप यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर माइक्रोपेमेंट्स सेटअप करने के लिए नोटिफिकेशन मिल रहा है. यूजर्स चाहें तो नोटिफिकेशन के जरिए पेमेंट्स को तुरंत सेट कर सकते हैं या बाद में सेटिंग मेन्यू पर जाकर कर सकते हैं. इसमें पैसे लेने-देने की प्रक्रिया गूगल पे और पेटीएम जैसे UPI ऐप्स जैसी ही है.
इस नए फीचर के बारे में वॉट्सऐप ने कहा था कि इसके जरिए पेमेंट करना एक मैसेज भेजने जितना आसान होगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सुरक्षित तरीके से पैसे भेज सकते हैं. इस फीचर को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया था. इसमें 160 से ज्यादा बैंकों का सपोर्ट दिया गया है.
वॉट्सऐप पर सेट अप करें पेमेंट्स:
अपने ऐप के सेटिंग मेन्यू में जाएं. इसके बाद स्क्रीन के बॉटम से 'ऐड न्यू पेमेंट' ऑप्शन पर टैप करें. यहां से आप रिडायरेक्ट होकर एक पेज पर जाएंगे, जहां आपको बैंकों की लिस्ट नजर आएगी. इस लिस्ट से आपको अपना बैंक चुनना होगा. इसके बाद आपको SMS के जरिए अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होगा.