scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

फेसबुक के नाम बदलने का WhatsApp पर भी असर, ऐप में आया ये बदलाव, यूजर्स को होगा फायदा?

WhatsApp
  • 1/6

Facebook ने पिछले हफ्ते नाम बदलने की घोषणा की थी. इसने अपना नाम बदल कर Meta कर लिया है. ये कंपनी के ऐप्स लिए के लिए पैरेंट कंपनी की तरह काम करेगी. इसका असर अब WhatsApp पर भी दिखने लगा है. 

WaBetaInfo
  • 2/6

WhatsApp में बदलाव किया गया है. WhatsApp ऐप ओपन करनेपर फुटर में WhatsApp from Facebook की जगह WhatsApp from Meta लिखा दिखाई देता है. इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन में ये बदलाव देखने को मिला है. (फोटो:-WABetaInfo)

WhatsApp
  • 3/6

इससे WhatsApp यूजर्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा. यानी अगर आप WhatsApp यूजर है तो आने वाले टाइम में आपको WhatsApp from Meta फुटर में दिखने के अलावा कोई और बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

WhatsApp को अभी ओपन करने पर आपको इसके बॉटम में WhatsApp from Facebook लिखा हुआ दिखाई देता है. फेसबुक ने ये बदलाव इसलिए किया था ताकि यूजर्स को पता रहे ये ऐप फेसबुक का ही है. 

WhatsApp
  • 5/6

WABetaInfo के अनुसार बीटा अपडेट में दूसरे फीचर्स को भी जोड़ा गया है. वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट से मिलने वाले मैसेज को यूजर्स रेट कर सकते हैं. इससे कस्टमर्स बिजनेस को लेकर इंस्टैंटली अपना फीडबैक दे सकते हैं.

WhatsApp
  • 6/6

प्राइवेसी की वजह से बिजनेस यूजर को ये नहीं पता चलेगा किसने उन्हें रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप मैसेज के कंटेंट को भी नहीं पढ़ सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement