scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर आ रहा गजब का फीचर, डिलीट होने के बाद भी सेव रहेगा मैसेज, जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp का इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर सबसे ज्यादा किया जाता है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी भी करती रहती है. अब WhatsApp Kept Messages फीचर पर काम कर रहा है. 

WhatsApp
  • 2/6

रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर यूजर के काफी काम आएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट में Kept Messages को बुकमार्क कर पाएंगे. इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. इसके लिए यूजर को एक आइकन का ऑप्शन मिलेगा. 

WhatsApp
  • 3/6

इस आइकन यूजर के डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए विजुअल इंडिकेटर का काम करेगा. इससे यूजर्स  को जानकारी मिलती रहेगी कि मैसेज को सेव्ड या केप्ट कर लिया गया है और ये चैट से डिसअपीयर नहीं होगा. ये फीचर जल्द WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का ये अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा ये डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा. WABetaInfo ने वॉट्सऐप के Kept Messages फीचर का प्रीव्यू भी दिखाया है. 

WhatsApp
  • 5/6

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Kept Messages डिसअपीयरिंग मैसेज को स्टैंडर्ड वॉट्सऐप मैसेज भी कन्वर्ट कर देगा. इससे चैट के एक्सपायर हो जाने के बाद भी यूजर इसको एक्सेस कर सकते हैं. WhatsApp इसके लिए Kept Messages का अलग सेक्शन ऐड कर सकता है. 

WhatsApp
  • 6/6

आपको बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज एक ऑप्शन फीचर है. ये यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी देता है. जब कोई यूजर डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन करता है तो सेट किए गए समय के बाद मैसेज चैटबॉक्स से डिलीट हो जाते हैं. लेकिन, इस फीचर से इन मैसेज को फिर से एक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement