WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी विवाद का सबसे ज्यादा फायदा Signal और Telegram को मिला है. इसमें लगभग 1200 परसेंट का ग्रोथ देखा गया है. इससे पहले WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने की डेट फरवरी में थी. जिसे यूजर्स के गुस्से के कारण बढ़ा कर 15 मई कर दिया गया था.
इस मौके का फायदा उठाते हुए Signal और Telegram ने WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर बोलना शुरू कर दिया. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ट्विटर का सहारा लिया जहां WhatsApp की बुराई करने साथ उन्होंने अपनी प्राइवेसी पर पॉलिसी पर जोर दिया.
मोबाइल ऐप एनालिटिक्स फर्म Sensor Tower ने रिपोर्ट किया है Signal और Telegram को जनवरी में काफी ज्यादा फायदा मिला. जनवरी में ही वॉट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में पहली बार बताया था. Sensor Tower ने कहा 2021 के पहले चार महीने में Signal का डाउनलोड ग्रोथ रेट 1,192 परसेंट ईयर ओवर ईयर (YoY) से 64.4 मिलियन तक पहुंच गया.
Telegram का इंस्टॉलेशन 98 परसेंट ईयर ओवर ईयर 98 परसेंट से 161 मिलियन तक पहुंच गया. इस दौरान WhatsApp का ग्लोबली इंस्टॉल 43 परसेंट ईयर ओवर ईयर कम होकर 172.3 मिलियन पर पहुंच गया. ये डेटा इस साल जनवरी से अप्रैल तक का है.
Signal पिछले साल जनवरी में 5,001 परसेंट ईयर ओवर ईयर ग्रोथ के साथ 50.6 मिलियन डाउनलोड पर 9,92,000 से पहुंच गया था. फर्म ने ब्लॉग में बताया Signal के डाउनलोड में जनवरी के बाद से लगातार कमी आई है लेकिन ये लगातार हर महीने बढ़ रहा है.
अप्रैल महीने में Telegram के डाउनलोड में तीन परसेंट की कमी देखी गई है. Sensor Tower ने जो डेटा रिलीज किया है उसके अनुसार Signal और Telegram को सबसे ज्यादा फायदा जनवरी में हुआ था. इसके बाद इनके डाउनलोड में काफी कमी आई है. हालांकि इन ऐप्स ने वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर दी है लेकिन इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में वॉट्सऐप अभी भी टॉप पर बना हुआ है.