इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. अब एक नए फीचर को WhatsApp ने पेश किया है. ये फीचर कई यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होने वाला है. इस फीचर को कंपनी ने View Once नाम दिया है.
WhatsApp में View Once मोड फीचर से भेजे गए फोटो या वीडियो को सिर्फ एक बार देखा जा सकता है. भेजा हुआ फोटो वीडियो एक बार देख लेने के बाद रिसीवर के फोन से अपने आप हट जाएगा. इस फीचर को लेकर पहले भी रिपोर्ट आ रही थी.
अब WhatsApp के नए फीचर पर नजर रखने वाले WaBetaInfo ने बताया है इस फीचर को WhatsApp बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड फोन के बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है.
इसको लेकर रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए है जिससे पता चलता है ये फीचर किस तरह काम करेगा. Once mode में फोटो या वीडियो को भेजने के लिए WhatsApp यूजर्स को सबसे पहले मीडिया को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद क्लॉक जैसे आइकन पर क्लिक करना होगा.
ये आइकन ऐड अ कैप्शन बार के पास उपलब्ध होगा. WhatsApp सेंडर को तब नोटिफाई कर देगा जब रिसीवर मीडिया को ओपन करेगा. फोटो ओपन करते ही रिसीवर को एक मैसेज भी दिखाई देगा. इसमें लिखआ होगा ये फोटो view once पर सेट है. ज्यादा प्राइवेसी के लिए ये फोटो बंद करते ही डिलीट हो जाएगा.