scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दिवाली पर WhatsApp के स्पेशल स्टिकर्स से करें अपने दोस्तों को विश, जानें यूज करने का पूरा तरीका

WhatsApp
  • 1/6

दिवाली आने वाली है इसको लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भी तैयार है. WhatsApp ने दिवाली के लिए स्पेशल स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. इसे आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp पर कई मजेदार स्टिकर्स दिए गए हैं. इससे आप अपने सभी इमोशन को एक्सप्रेस कर सकते हैं. इसमें आप Happy Diwali से लेकर पटाखा तक के स्टिकर्स को खोज सकते हैं. इस लिस्ट में लगभग सभी शामिल हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

इन स्टिकर्स की मदद से आपको अपने प्यार के साथ फिजिकल डिस्टेंस कम करने में मदद मिलेगी. WhatsApp ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि फेस्टिव सीजन को चीयर करने के लिए और फ्रेंड्स और फैमली के साथ फेस्टिव मैसेज एक्सचेंज करने के लिए इन स्टिकर्स को पेश किया गया है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

यहां पर आपको बता रहे हैं आप WhatsApp Diwali स्टिकर को कैसे डाउनलोड करके उसे भेज सकते हैं. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा. यहां पर आपको चैट विंडो में जाना होगा. इसके बाद चैट बार से आपको स्टिकर आइकन को सेलेक्ट करना होगा. 

WhatsApp
  • 5/6

iOS में ये टैक्सट बार के राइट में होता है जबकि एंड्रॉयड में स्टिकर आइकन GIF के बगल में होता है. इसके बाद आपको प्लस के आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको हैप्पी दिवाली स्टिक पैक सेलेक्ट करके डाउनलोड करना होगा. 

WhatsApp
  • 6/6

स्टिकर डाउनलोड हो जाने के बाद आपका इसका यूज कर सकते हैं. स्टिकर भेजने के लिए आपको उस चैट विंडो को ओपन करना होगा. इसके बाद आप स्टिकर को सेंड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement