scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp ग्रुप फीचर में किया जा सकता है बड़ा बदलाव, कंपनी कर रही है नए फंक्शन पर काम

WhatsApp
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नए फंक्शन पर काम कर रहा है. इससे ग्रुप एडमिन को ग्रुप में ज्यादा पावर दिया जाएगा. इस फंक्शन को Community फीचर कहा जा रहा है. इसको पहले अक्टूबर में XDA Developers ने स्पॉट किया था. 

WhatsApp
  • 2/6

Community फीचर से ग्रुप एडमिन्स को ग्रुप्स में ज्यादा पावर मिलेगा. इससे ग्रुप के अंदर भी ग्रुप्स बनाए जा सकते हैं. Community फीचर को वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.21.21.6 में देखा गया था. इसको लेकर XDA Developers ने रिपोर्ट किया है. 

WhatsApp
  • 3/6

रिपोर्ट के अनुसार Community में लिंक या QR कोड के जरिए इनविटेशन का सिस्टम हो सकता है. इससे दूसरे यूजर्स इसमें ज्वाइन करके पार्टिसिपेट कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp यूजर्स लिंक के जरिए Community ज्वाइन कर सकते हैं. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

Community फीचर के जरिए वॉट्सऐप दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Telegram और Signal के गैप को करना चाहता है. इस साल की शुरूआत में WhatsApp ने एक नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की थी. इसके बाद यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दूसरे मैसेजिंग ऐप पर जाने लगे थे. 

WhatsApp
  • 5/6

Community फीचर से एडमिन के पास ग्रुप्स को लेकर ज्यादा कंट्रोल हो सकता है. इससे उन्हें Community में मैसेज शेयर करने के लिए एक चैनल मिल सकता है. इससे और भी ज्यादा रोल्स जैसे कम्युनिटी मैनेजर्स के दिए जा सकते हैं. 

WhatsApp
  • 6/6

कई लोग ये भी मान रहे हैं कि ग्रुप्स नाम को कम्युनिटी से नए अपडेट में रिप्लेस कर दिया जाएगा. इस फंक्शन को फिलहाल वॉट्सऐप के बीटा कोड में देखा गया है. कंपनी की ओर से अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement
Advertisement