WhatsApp को अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के लिए एक नए ऑप्शन की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है. इस नए फीचर के आने से यूजर्स किसी चैट में मैसेज को 90 दिन में ऑटो-डिलीट होने को सेट कर सकेंगे. इसके साथ ही मैसेज डिसअपीयर होने के लिए 24 घंटे का ऑप्शन का भी यूजर्स को मिल सकता है. कंपनी इस ऑप्शन की भी टेस्टिंग कर रही है.
WhatsApp ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को सबसे पहले पिछले साल नवंबर में पेश किया था. अब तक इसमें मैसेज के ऑटोमैटिकली डिलीट होने के लिए केवल 7 दिन का ऑप्शन मिलता है. वॉट्सऐप फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.17.16 में डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए 90 दिन वाले ऑप्शन को देखा गया है.
WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है कि डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए मौजूदा 7 दिन के ऑप्शन के साथ 90 दिन का ऑप्शन भी मिल सकता है. ऐसा लग रहा है कि वॉट्सऐप ने 24 घंटे का ऑप्शन भी रखा है. क्योंकि, इसे भी स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी पता चला था कि कंपनी इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड, iOS और वेब यूजर्स के लिए पिछले कुछ महीनों से कर रही है.
उम्मीद की जा रही है कि डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए ये नया ऑप्शन अभी अंडर डेवलपमेंट है. इसे अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि, इसे निकट भविष्य में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि वैसे तो डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को इसलिए बनाया गया है कि मैसेज के कंटेंट को एक समय के बाद खुद से गायब कर दे. लेकिन, रिसीवर चाहे तो इसे किसी चैट को फॉर्वर्ड कर अपने पास रख सकता है.
इसी तरह मैसेज को डिसअपीयर होने से पहले कॉपी भी किया जा सकता है. वहीं, ऐसे मैसेज को स्क्रीनशॉट के जरिए भी सेव किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि अगर कोई यूजर मैसेज के डिसअपीयर होने से पहले बैकअप क्रिएट करता है तो डिसअपीयरिंग मैसेज बैकअप में शामिल हो जाएगा. हालांकि, बैकअप से रिस्टोर होने के बाद ये डिलीट हो जाएगा.