WhatsApp पर काफी फीचर्स दिए गए हैं. इससे यूजर का एक्सपीरिएंस काफी बढ़ जाता है. WhatsApp ने चैट शेयर शीट में Messenger Rooms के ऑप्शन को ऐड किया था. अब Messenger Rooms को वॉट्सऐप से हटाया जा रहा है.
Messenger Rooms शॉर्टकट से यूजर्स वीडियो कॉल के लिए ग्रुप बना सकते हैं. इस शॉर्टकट पर क्लिक करने से Messenger पर सीधे भेज दिया जाएगा. ये उनके लिए ही उपयोगी है जब यूजर्स फेसबुक पर है. इसका मतलब सेपरेट वीडियो कॉल फीचर की जरूरत नहीं थी.
WhatsApp ने Messenger शॉर्टकट के लिए आगे के प्लान में नहीं बताया है. इस जानकारी को वॉट्सऐप के फीचर पर नजर रखने वाली साइट Wabetainfo ने बताया है.
वॉट्सऐप ने कहा है Messenger Rooms ऑप्शन को ऑफिशियली अपने चैट शेयर शीट से हटा रहा है. इसके अलावा ये इसे कॉल से भी इस फीचर को हटा रहा है. इस फीचर को फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन से हटा दिया गया है.
इस फीचर को फेसबुक ने लगभग एक साल पहले जारी किया था. इस फीचर से 50 लोग फेसबुक पर ग्रुप कॉल को ज्वाइन कर सकते हैं.