WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर को जारी करता रहता है. इस वजह से कई लोग इसे प्राइमरी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इससे ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट का ऑप्शन मिलेगा.
इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में मिले नोटिफिकेशन को डिसेबल किया जा सकता है. इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि WABetaInfo वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स को ट्रैक करता है और इसकी जानकारी देता है.
WhatsApp बड़े ग्रुप के लिए ऑटोमैटिकली नोटिफिकेशन डिसेबल फीचर के बारे बता चुका है. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इसको आने वाले समय में WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.
जैसा की ऊपर बताया गया है कंपनी नए फीचर्स को समय-समय पर जारी करती रहती है. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है. एक और रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा वर्जन के लिए कॉन्टैक्ट कार्ड रोल आउट किया जा रहा है.
इस फीचर से यूजर्स कॉन्टैक्ट कार्ड चैट शेयर शीट में भी शेयर कर सकते हैं. यानी जहां पर यूजर्स को फाइल शेयर करने, पोल क्रिेएट करने का ऑप्शन मिलता है वहां पर ही ये ऑप्शन भी मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फीचर को कई बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.