WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने से यूजर्स हाई-रेजोल्यूशन में वीडियोज भेज पाएंगे. मौजूदा वक्त में मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजे जाने वाले वीडियोज या इमेज कंप्रेस कर दिए जाते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को कंपनी जल्द ही उपलब्ध कराएगी.
WaBetaInfo ने इस नए फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.21.14.6 पर स्पॉट किया है और इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. यहां देखा जा सकता है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को हाई क्वालिटी वीडियोज भेजने के लिए नया ऑप्शन ऐड करने की तैयारी कर रहा है.
यूजर्स को इस फीचर के साथ तीन ऑप्शन मिलेंगे. इन ऑप्शन्स में ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर शामिल होंगे. पहले वाले ऑप्शन में किसी वीडियो के वॉट्सऐप खुद ही बेस्ट कंप्रेशन एल्गोरिदम डिटेक्ट करेगा.
वहीं, अगर यूजर्स दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो वॉट्सऐप वीडियो को बेस्ट क्वालिटी में सेंड करेगा. वहीं, डेटा सेवर ऑप्शन का मतलब होगा कि वॉट्सऐप वीडियोज को भेजने से पहले कंप्रेस करेगा. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द जारी करेगी.
इसके अलावा आपको बता दें वॉट्सऐप ने हाल ही में डिसअपीयरिंग फोटो फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था. कंपनी ने इस फीचर को 'व्यू वंस' फीचर का नाम दिया है.