इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इससे यूजर्स को भी बढ़िया एक्सपीरिएंस मिलता है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर काम कर रही है. इससे यूजर्स का वीडियो कॉल करने का अंदाज बदल जाएगा.
इसको लेकर WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स के बारे में WaBetaInfo समय-समय पर बताता रहता है. रिपोर्ट के अनुसार, अभी इसको सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
आने वाले समय में इसे और भी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. अगर सब ठीक रहता है तो दूसरे यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जारी किया जा सकता है. सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स जिन्होंने लेटेस्ट WhatsApp iOS बीटा वर्जन को इंस्टॉल किया है, उनको वीडियो कॉल्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का एक्सेस मिल रहा है.
इस फीचर के आ जाने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरन भी मल्टीटास्किंग कर पाएंगे. ये फीचर फिलहाल iOS 16.1 या उससे अधिक वर्जन पर काम कर रहा है. इसके साथ कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए शॉर्टकट बटन भी टेस्ट कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को कई एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए भी कंपनी उपलब्ध करवा रही है. कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज सेक्शन को रिडिजाइन कर रही है. इस फीचर से नए और पुराने दोनों चैट्स को डिसअपीयरिंग थ्रेड की मार्क किया जाएगा.