WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. प्लेटफॉर्म को सेफ रखने के लिए कंपनी समय-समय पर एक्शन भी लेती रहती है. WhatsApp हर महीने कई अकाउंट्स को बैन करता है.
ये अकाउंट्स WhatsApp की पॉलिसी ना मानने पर बैन होते हैं. वॉट्सऐप की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में कंपनी ने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया था. अकाउंट्स को कई कारणों की वजह से बैन किया जा सकता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो तो इसके लिए आपको कंपनी के बताए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.
सभी लोगों को सभी मैसेज फॉरवार्ड करना
WhatsApp ने सभी फॉरवार्ड वाले मैसेज के लिए लेबल क्रिएट कर दिया है. इस वजह से अगर आपको किसी मैसेज पर संदेह हो और उसपर फॉरवार्ड का लेबल लगा हो तो उसको शेयर करने से बचें. ऐसा करने से आपका नंबर वॉट्सऐप पर बैन किया जा सकता है.
बल्क मैसज
अगर आप भी बहुत सारे मैसेज भेजते हैं तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है. WhatsApp मशीन और यूजर रिपोर्ट लर्निंग के जरिए ऑटोमैटेड मैसेज भेजने वाले को बैन करता है. इस वजह से एक साथ बहुत ज्यादा मैसेज सेंड ना करें.
ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल
ब्रॉडकास्ट से भेजे गए मैसेज तभी रिसीवर को मिलते हैं जब उनके पास आपका नंबर सेव होता है. अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो लोग इसको रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है.
बिना परमिशन के यूजर को ग्रुप में ऐड करना
वॉट्सऐप लोगों को सलाह देता है कि किसी को ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी परमिशन जरूर ले लें. अगर आप कई लोगों को बिना उनकी परमिशन के वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है.
अनजान नंबर को मैसेज करना
ऐप यूजर को केवल उनलोगों को मैसेज भेजने के लिए कहता है जिनलोगों ने उन्हें पहले कॉन्टैक्ट किया है या वो वॉट्सऐप आपके साथ जुड़ना चाहते हैं.