scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर नए साल में आ सकते हैं ये 5 नए फीचर्स, चैटिंग-कॉलिंग का बदल जाएगा अंदाज

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp दूसरे मैसेजिंग ऐप से एक कदम आगे रहने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इससे WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनता है. WhatsApp पर जल्द 5 नए फीचर्स आने वाले हैं जो आपके कॉलिंग और चैटिंग का अंदाज बदल देंगे. 

WhatsApp
  • 2/6

नया कॉलिंग इंटरफेस

WhatsApp Calls ऐप का काफी फेमस फीचर है. इससे यूजर्स इंटरनेट की मदद से दूसरे यूजर को कॉल कर सकते हैं. WABetaInfo के अनुसार इसको लेकर कंपनी जल्द अपडेट जारी कर सकती है. इससे कॉलिंग इंटरफेस बदल जाएगा. ये ज्यादा मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगेगा.
 

WhatsApp
  • 3/6

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इंडिकेटर

WhatsApp एक नया इंडिकेटर ऐप के चैट और कॉल के लिए ऐड कर सकता है. इससे यूजर्स को जानकारी मिलती रहेगी प्लेटफॉर्म पर उनका कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. जैसा की हर बार होता है पहले इसे बीटा टेस्टर के लिए जारी किया जाएगा फिर स्टेबल यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

क्विक रिप्लाई

WhatsApp जल्द quick replies शॉर्टकट WhatsApp Business के लिए ऐड कर सकता है. WhatsApp Business यूजर्स के पास इससे एक्स्ट्रा ऑप्शन होगा जिससे वो प्रीसेट quick replies को सेलेक्ट करके कस्टमर को भेज सकते हैं. 

WhatsApp
  • 5/6

ग्रुप एडमिन के लिए ज्यादा कंट्रोल

WhatsApp जल्द group admins के लिए ज्यादा कंट्रोल्स जारी कर सकता है. इससे वो ग्रुप में दूसरे में दूसरे मेंबर के मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे. इससे एडमिन को ग्रुप में आने वाले कंटेंट को कंट्रोल करने में आसानी होगी. 

WhatsApp
  • 6/6

Communities

WhatsApp जल्द Communities बनाने का फीचर भी जारी कर सकता है. WhatsApp Communities से एडमिन ग्रुप में नई Communities बना सकेंगे और मेंबर्स को ऐड कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement