scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर आने वाले हैं कमाल के फीचर्स, बदल जाएगा कलर, कर सकेंगे ड्रॉइंग

WhatsApp Upcoming Features
  • 1/6

WhatApp अपने एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप ऐप पर कई नए फीचर्स जल्द लाने वाला है. एंड्रॉयड यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही नया ड्रॉइंग टूल और पेंसिल टूल मिलेगा. इसके अलावा व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप पर नया चैट बब्ल कलर ऑप्शन मिलने वाला है. साथ ही डेस्कटॉप पर नया डार्क ब्लू कलर मिलेगा, जो सिर्फ डार्क थीम पर नजर आएगा. WhatsApp नए इमोजी रिएक्शन इंफॉर्मेशन टैब को भी टेस्ट कर रहा है. 

WhatsApp Upcoming Features
  • 2/6

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को नया ड्रॉइंग टूल दे सकता है. मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप फ्यूचर अपडेट में इमेज और वीडियो के लिए नया पेंसिल टूल भी ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है. व्हाट्सऐप पर फिलहाल सिर्फ एक पेंसिल टूल मिलता है, जिसे जल्द ही दो किया जा सकता है. 

WhatsApp Upcoming Features
  • 3/6

रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप फोटो ब्लर टूल पर भी काम कर रहा है, जो फ्यूचर अपडेट में जोड़ा जाएगा. इस फीचर को WhatsApp Beta के Android 2.22.3.5 अपडेट में स्पॉट किया गया है. हालांकि, डिफॉल्ट रूप से यह फीचर डिसेबल रहता है.

Advertisement
WhatsApp Upcoming Features
  • 4/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने विंडोज और MacOS यूजर्स को नया कलर ऑप्शन दे सकता है. इस फीचर को WhatsApp beta Desktop 2.2201.2.0 अपडेट में स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो नई कलर स्कीम डार्क थीम में दिखेगी. वहीं चैट बब्ल पहले से ज्यादा ग्रीन नजर आएंगे. इसके साथ ही ऐप में कई अन्य कलर चेंज भी देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Upcoming Features
  • 5/6

रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp iOS पर नई नोटिफिकेशन सेटिंग मिलेगी, जिसकी मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन-सा नोटिफिकेशन चाहिए और कौन-सा नहीं. यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के लिए होगा.

WhatsApp Upcoming Features
  • 6/6

साथ ही इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के एक और फीचर को स्पॉट किया गया है. यह फीचर बताएगा कि किसने आपके मैसेज को लाइक किया है और किस इमोजी का इस्तेमाल हुआ है. यानी यह फीचर मैसेज रिएक्शन इंफॉर्मेशन देगा.

Advertisement
Advertisement