scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp के इन यूजर्स के लिए बदल गया चैट बबल का डिजाइन और बहुत कुछ

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp ने अपना नया अपडेट जारी कर दिया है. ये अपडेट iOS प्लेटफॉर्म के बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस अपडेट के बाद इसके चैट बबल को रिडिजाइन किया गया है. WhatsApp का ये बीटा वर्जन 21.200.11 है. 

WhatsApp
  • 2/6

इसमें डिसअपीयरिंग फीचर के काम करने को लेकर भी दिखाया गया है. इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार बीटा अपडेट को रॉल आउट कर दिया गया है. 

WhatsApp
  • 3/6

इसे पब्लिक टेस्टर के लिए जारी किया गया है. इसे अपडेट के साथ ऐप में कई बदलाव किए गए हैं. यूजर्स को एब चैट बबल लार्ज और राउंडेड दिखेगा. इतना ही नहीं चैट बबल पहले के बबल से ज्यादा कलरफुल हो गया है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज को मैनेज करने के लिए नया यूजफुल टूल भी रिलीज कर रहा है. WABetaInfo के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अब यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए अलग-अलग टाइम सेट करने की परमिशन दे रहा है. 

WhatsApp
  • 5/6

इसमें अब 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन तक का टाइम सेट किया जा सकता है. टाइम लिमिट के बाद मैसेज सभी के लिए अपने आप डिलीट हो जाएगा. वॉट्सऐप ने इस फीचर को लेकर कहा इससे ज्यादा प्राइवेसी के साथ स्टोरेज भी बचेगा. 

WhatsApp
  • 6/6

यूजर्स डिफॉल्ट मैसेज टाइमर को वॉट्सऐप प्राइवेसी सेटिंग से एनेबल कर सकते हैं. आपको बता दें ये सभी फीचर्स अभी बीटा स्टेज में है. इसे सभी यूजर्स के लिए जल्द जारी किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement