scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सावधान! WhatsApp पर चल रहा है कौन बनेगा करोड़पति स्कैम, किया ये तो हो जाएंगे कंगाल

WhatsApp
  • 1/9

WhatsApp पॉपुलर होने की वजह से स्कैमर्स की भी नजर पर रहता है. WhatsApp पर नए-नए स्कैम होते रहते हैं. अब WhatsApp पर एक Kaun Banega Crorepati (KBC) स्कैम चल रहा है. आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति एक पॉपुलर क्विज शो है. इसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. 

WhatsApp
  • 2/9

KBC स्कैम के जरिए स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट से पैसे खाली करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए यूजर को WhatsApp पर एक मैसेज भेजा जाता है. इसमें कहा जाता है उनका रजिस्टर्ड नंबर KBC Sim Card Lucky Draw Compitation 2021 के लिए चुना गया है. 

WhatsApp
  • 3/9

कैश इनाम पाने के लिए यूजर को एक लिंक पर क्लिक करना होता है. मैसेज में कहा जाता है इस लिंक के उन्हें KBC Office में डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाएगा. इसी तरह का एक स्कैम इस साल की शुरुआत में भी आया था जिसे अधिकारियों ने गलत बताया था. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/9

इसके बारे में अब दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए डिटेल्स में बताया है.  लेटेस्ट WhatsApp मैसेज सितंबर और नवंबर में पॉपुलर हुए मैसेज से थोड़ा अलग है. 

WhatsApp
  • 5/9

मैसेज में लिखा होता है- हेलो, मैं विजय कुमार कौन बनेगा करोड़पति मुंबई से. बधाई हो आपका वॉट्सऐप नंबर KBC Sim Card Lucky Draw Compitation 2021 में सेलेक्ट हो गया है. आपने 25,00,000 लाख KBC Cash Prize जीता है. 

WhatsApp
  • 6/9

मैसेज में आगे लिखा होता है आपका WAHTSAPP नंबर KBC All india Sim Card Lucky Draw Compitation में विनर बन गया है. 25,000,00 लाख KBC कैश प्राइज का. कृपया KBC Office WhatsApp पर कॉन्टैक्ट करें. इसके बाद एक लिंक दिया होता है जिस पर यूजर को क्लिक करना होता है. 

WhatsApp
  • 7/9

इसके मैसेज में KBC Manger का नाम और लॉटरी नंबर लिखा होता है. साइबर सेल के अनुसार ऐसे साइबर क्राइम की घटना में ज्यादातर नंबर पाकिस्तान (+92) से होते हैं. जबकि इस केस में मैसेज इंडिया से आया था. 

WhatsApp
  • 8/9

विक्टिम जब मैसेज में मिले Link पर क्लिक करके स्कैमर्स से संपर्क करते हैं तो वो गलत रूल्स बताकर कई बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए कहते हैं. इसके साथ वो प्राइज की राशि भी बढ़ाते रहते हैं और विक्टिम से पैसे की डिमांड करते रहते हैं. 

WhatsApp
  • 9/9

आखिरी में स्कैमर्स अपना फोन नंबर बदल लेते हैं. विक्टिम तब तक हजारों रुपये स्कैमर्स के अकाउंट में जमा करवा देते हैं. अगर आपको भी इस तरह के मैसेज आते हैं तो उसे इग्नोर करें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement