पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप भी उपलब्ध है. इससे यूजर्स अपने PC में WhatsApp का यूज कर सकते हैं. WhatsApp डेस्कटॉप ऐप WhatsApp Web की तरह ही है. ये ऐप वेब-बेस्ड इंटरफेस के साथ आता है. इसमें कोई एडिशनल फीचर नहीं दिया गया है.
इस फंक्शन के लिए आपके स्मार्टफोन में भी वॉट्सऐप एक्टिव होना चाहिए. साल 2019 में एक रिपोर्ट आई थी कि ये एक नए डेस्कटॉप वर्जन ऐप पर काम कर रहा है. इसे WhatsApp UWP (Universal Windows Program) कहा गया.
इससे यूजर्स के पास इसको फीचर लेकर ज्यादा कंट्रोल रहेगा. वो बिना स्मार्टफोन को पास में रखे भी ऐप का यूज कर पाएंगे.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने Universal Windows Platform या UWP ऐप पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है. ये नया ऐप कई नए फीचर्स और फंक्शन्स के साथ आएगा. इससे यूजर्स को हमेशा स्मार्टफोन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
WhatsApp एक नए ड्राइंग फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स पैनल पर कुछ ड्रा या लिख सकते हैं. इसे यूजर्स इमेज के जरिए यूजर्स को सेंड भी कर सकते हैं. WhatsApp UWP से यूजर्स को नोटिफिकेशन के लिए डेस्कटॉप ऐप को ओपन करके रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.