भारतीय मूल के CEO और दूसरे सीनियर एक्जीक्यूटिव कई बड़ी दिग्गज कंपनियों में हैं. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है. Google के नए ब्लॉकेचन डिवीजन की जिम्मेदारी एक भारतीय को दी गई है. इंजीनियर शिवकुमार वेंकटरमन (Shivakumar Venkataraman) को गूगल में बड़े पद पर नियुक्त किया गया है.
शिवकुमार वेंकटरमन Google की 'ब्लॉकचेन और दूसरे नेक्स्ट-जेन कंप्यूटिंग और डेटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी' की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह गूगल में लगभग दो दशक यानी 20 साल से काम कर रहे हैं. अब तक वह कंपनी के सर्च एडवरटाइजमेंट बिजनेस पर काम कर रहे थे.
इसके साथ ही शिवकुमार वेंकटरमन का नाम भी हाल में नियुक्त Chanel की CEO लीना नायर और ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल वाली लिस्ट में शामिल हो गया है. Barclays ने सीएस वेंकटकृष्णन को अपना सीईओ अपॉइंट किया है. उनकी नियुक्ति 1 नवंबर को पिछले साल हुई थी.
बता दें कि इंजीनियर शिवकुमार वेंकटरमन के टॉप बॉस सुंदर पिचाई होंगे, जो एक भारतीय हैं. सुंदर पिचाई Alphabet के CEO हैं. ऐसा लगता है कि गूगल का फोकस Web3 पर है, जो ब्लॉकचेन पर काम करता है. इस सिस्टम पर ही क्रिप्टोकरेंसी और NFT भी काम करते हैं.
शिवकुमार वेंकटरमन की उम्र 52 साल है और वह हैदराबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 1990 में आईआईटी चेन्नई से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की है. जिसके बाद वह कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट के लिए University of Wisconsin-Madison चले गए.
वेंकटरमन ने अपने करियर की शुरुआत Hewlett-Packard Laboratories में बतौर समर इंटर्न की थी. इसके बाद उन्हें IBM में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. साल 2003 में उन्हें गूगल के कोर सर्च एडवरटाइजमेंट बिजनेस की जिम्मेदारी मिली. जनवरी 2004 में उन्हें Google Labs का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया.