Microsoft का बड़ा इवेंट आज आयोजित होने वाला है. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. माना जा रहा है इस इवेंट में Microsoft अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकता है. इसमें Windows 11 को पेश किया जा सकता है. इसको लेकर कई लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं.
इस इवेंट में कंपनी Surface लैपटॉप लाइनअप को पेश करने वाली है. कोरोना की वजह से इस इवेंट को वर्चुअल रखा गया है. इसे आप भी लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा या Microsoft के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. जैसा की पहले ही बताया जा चुका है ये इवेंट भारत के समय के अनुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा.
Windows 11 को लेकर कई बड़ी जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है. यहां आपको कुछ ऐसे ही डिटेल्स Windows 11 के बारे में बता रहे हैं जो हमें इसमें देखने को मिल सकता है. नया ऑपरेटिंग सिस्टम नए UI यानी यूजर इंटरफेस के साथ आ सकता है.
इसके साथ नया स्टार्ट मेन्यू, एक नया टास्क बार डिजाइन और बहुत कुछ इसमें देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है इसमें टास्कबार एरिया में बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है. ऐप आइकन्स को सेंटर पर किया जा सकता है.
विंडोज का लोगो को नए स्कवायर टाइप का बनाया जा सकता है. इसके अलावा ऐप ट्रे भी काफी क्लीन दिख सकता है. लीक के अनुसार फाइल मैनेजर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इसके आइकन को रिडिजाइन करने की बात लीक में कही गई है.
Windows 11 में एक नया सेटअप एक्सपीरियंस दिया जा सकता है. यानी हमें एक नया Windows स्टार्टअप साउंड सुनने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें नए वॉलपेपर्स भी दिए जा सकते हैं. इसमें डार्क वॉलपेपर्स भी दिए जा सकते हैं.
Windows 11 में विजेट का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है. इसके लिए टास्कबार में एक डेडीकेटेड विजेट आइकन दिया जा सकता है जिससे विजेट मेन्यू को एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें नया कीबोर्ड भी दिया जा सकता है जो इमोजी, GIFs के एक्सेस के साथ आ सकता है. इस सब के अलावा भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देने की बात कही गई है.