scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

चीट करते हुए पकड़ा गया बॉयफ्रेंड, iPhone के इस फीचर से गर्लफ्रेंड को लगा पता

Woman catches boyfriend cheating
  • 1/6

हाल ही में एक घटना सामने आई थी कि एक महिला ने Fitbit वॉच की मदद से अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए पकड़ा था. अब एक ऐसी ही एक और घटना सामने आई है जहां iPhone एक फीचर से महिला को अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए रंगो हाथों पकड़ लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Woman catches boyfriend cheating
  • 2/6

MTV की एक रिएलिटी सीरीज में नजर आ चुकीं 27 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Serrina Kerrigan ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि कैसे उन्होंने iPhone के लाइव फोटो फंक्शन के जरिए अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए पकड़ लिया.

 

Woman catches boyfriend cheating
  • 3/6

इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो फुटेज को अपने TikTok अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि एक आदमी जिन्हें वो डेट कर रही हैं. उसने खाली बेड का फोटो भेजा और लिखा कि वो अकेले हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. लेकिन, उनके बॉयफ्रेंड को ये अंदाजा नहीं था कि iPhone ने उस महिला की भी फोटो क्लिक कर ली है, जिनके साथ वो हैं.

Advertisement
Woman catches boyfriend cheating
  • 4/6

डेली मेल के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर ने इस वीडियो में एक टैग लिखा है, 'जब आप जिस लड़के को डेट कर रहे हैं, वह कहता है कि वह आपको मिस कर रहा है, लेकिन जब आप लाइव फोटो क्लिक करते हैं.'

Woman catches boyfriend cheating
  • 5/6

दरअसल लाइव फोटो फंक्शन iPhone का एक कैमरा फीचर है. ये फीचर स्टील इमेज लेने के पहले और बाद का 1.5 सेकेंड का फुटेज रिकॉर्ड करता है. ये फीचर कई फोन्स में देखने को मिलता है. रिकॉर्डेड वीडियो को देखने के लिए स्क्रीन को प्रेस कर रखना होता है. इस फीचर से ट्रेडिशनल फोटो की तुलना में एक छोटा वीडियो बन जाता है.

Woman catches boyfriend cheating
  • 6/6

इसी का फायदा Serrina को मिला. क्योंकि, उनके बॉयफ्रेंड ने खाली बेड का फोटो लिया और उसके बाद उनके साथ मौजूद महिला बिस्तर पर जंप करते हुए पहुंची. लाइव फोटो फंक्शन से फोटो क्लिक होने की वजह से ये पल भी कैमरे में कैद हो गया और इन्फ्लुएंसर ने खाली बेड की फोटो के बाद उस महिला को भी देख लिया. ये वीडियो टिकटॉक में शेयर होने के बाद से वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement