माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates के प्राइवेट ऑफिस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिल गेट्स के प्राइवेट ऑफिस के लिए इंटरव्यू देने गई महिला ने बताया कि उनसे इस दौरान अजीब सवाल पूछे गए हैं.
वॉल स्ट्रीट जर्नल से फीमेल कैंडिडेट्स ने बताया है कि इंटरव्यू में उनसे सेक्सुअल एक्टिविटीज को लेकर सवाल किया गया है. फीमेल कैंडिडेट्स से उनकी पॉर्नोग्राफी हैबिट्स, एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स, सेक्सुअल हिस्ट्री समेत कई असहज करने वाले सवाल पूछे गए हैं.
इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस तरह से सवाल मेल कैंडिडेट्स से भी पूछे गए हैं या नहीं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये इंटरव्यू बिल गेट्स के प्राइवेट ऑफिस के लिए हो रहा था.
इसमें कैंडिडेट्स से उनकी पर्सनल लाइफ, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, पोर्नोग्राफिक हैबिट्स जैसे सवाल किए गए हैं. इतना ही नहीं इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनके फोन में उनकी न्यूड फोटोज भी हैं.
इस इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले मेल कैंडिडेट्स ने इस तरह के सवाल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं फीमेल कैंडिडेट्स से यहां तक पूछा गया है कि क्या वे पैसे लेकर डांस करने जैसी एक्टिविटी में शामिल हैं.
एक महिला से पूछा गया कि क्या वो किसी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारी के संपर्क में आई हैं. बिल गेट्स के एक प्रतिनिधि का कहना है कि उनके प्राइवेट ऑफिस Gates Ventures को इस तरह के सवाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि कैंडिडेट्स से थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा पूछे गए सवालों की जानकारी उन्हें नहीं है. गेट्स के स्पोकपर्सन ने इस तरह के सभी आरोप से इनकार किया है.