scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सुंदर पिचाई ने दिया हिंट, Jio के साथ मिलकर Google सस्ता स्मार्टफोन बना रहा है

Sundar Pichai
  • 1/6

Google अभी भी Jio के साथ पार्टनरशिप करके अफोर्डेबल स्मार्टफोन को लाने पर काम कर रहा है. इसको लेकर Google के CEO Sundar Pichai ने जानकारी दी. Sundar Pichai ने बताया वो अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने के लिए Jio के साथ लगातार काम कर रहे हैं. 
 

Google
  • 2/6

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सेलेक्टेड एशिया पेसिफिक रिपोर्टर्स के साथ हुए वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में Sundar Pichai ने बताया हम एक अफोर्डेबल फोन बनाने पर फोकस्ड है. हमलोग इस प्रोजेक्ट पर हैं और इसके लिए Jio के साथ काम कर रहे हैं. 

Jio
  • 3/6

फोन के दूसरे डिटेल्स जैसे लॉन्च डेट, प्राइस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. Google ने पिछले साल Jio प्लेटफॉर्म में 7.7 परसेंट का स्टेक 33,737 करोड़ रुपये में लिया था. इसके अलावा ये Jio प्लेटफॉर्म के साथ कमर्शियल एग्रीमेंट भी किया था. इससे एक एंट्री लेवल अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने की बात भी कही गई. 

 

Advertisement
Jio
  • 4/6

Jio प्लेटफॉर्म्स में गूगल का इन्वेस्टमेंट 'Google for India Digitisation Fund' का हिस्सा था. इसको कंपनी ने पिछले साल अनाउंस किया था. पिचाई ने पिछले साल 7,5000 करोड़ रुपये को इंडिया में इन्वेस्ट करने के प्लान को बताया था. इससे अगले 5 से 7 साल में देश को डिजिटल टेक्नोलॉजी देने में मदद करना है. 

Google Android
  • 5/6

पिचाई ने ये भी कहा इस फंड से वो नए इन्वेस्टमेंट करने के मौके को तलाश कर रही है. इन प्रोजेक्ट्स पर COVID-19 के कारण पड़े असर पर बताते हुए उन्होंने कहा कोरोना ने लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी के महत्व को बताया है. 
 

Google
  • 6/6

Google Meets हो या नेटवर्क पर काम करने का अवसर उन्हें काफी आसानी से स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर मिल रहा है. उन्होंने कहा ये हमारे प्रयास को भी दिखाता है.
 

Advertisement
Advertisement