scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ऐपल का बड़ा इवेंट WWDC21 आज, iOS 15 के अलावा और क्या होगा खास

WWDC 21
  • 1/6

WWDC21: ऐपल का आज एक बड़ा इवेंट है. ये कंपनी का सालाना इवेंट है. इस दौरान कंपनी आईफोन, ऐपल वॉच, आईपैड सहित अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट का ऐलान करती है. इसके अलावा कई सॉफ्टवेयर अनाउंसमेंट्स भी किए जाते हैं. 

WWDC 21
  • 2/6

हार्डवेयर लॉन्च की उम्मीद इवेंट से कम होती है, लेकिन इस बार कंपन हार्डवेयर भी लॉन्च कर सकती है. वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी iOS 15 के बारे में बताएगी. ये इवेंट पांच दिन चलेगा, लेकिन कीनोट सेशन आज है. 

WWDC 21
  • 3/6

WWDC 2021 की शुरुआत 7 जून यानी आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. इसे ऐपल कैंपस से डायरेक्ट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और ये वर्चुअल इवेंट है. ऐपल के यूट्यूब चैनल से आप इसे लाइव देख सकते हैं. 
 

Advertisement
WWDC 21
  • 4/6

WWDC 21 के दौरान iOS 15, iPad OS 15, mac OS 12, watch OS 8 और tvOS 15 पेश किए जाएंगे. नए अपडेट के साथ कई बदलाव किए जाएंगे और नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा मैकबुक भी लॉन्च किया जा सकता है. 

WWDC 21
  • 5/6

रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी MacBook Pro के मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी इस इवेंट में सॉफ्टवेयर पर ही फोकस रखती है. इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि इस दौरान कंपनी मैकबुक प्रो लॉन्च करेगी या नहीं. 

WWDC 21
  • 6/6

इस इवेंट के कीनोट सेशन कंपनी के सीईओ टिम कुक करेंगे. इसके बाद ये कॉन्फ्रेंस 5 दिन तक चलेगी. इस वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में पूरी दुनिया से डेवेलपर्स हिस्सा लेंगे. ये इवेंट आम तौर पर डेवेलपर के प्वाइंट ऑफ व्यू से ज्यादा बड़ा है. जबकि एंड यूजर्स को अपने फोन और दूसरे ऐपल डिवाइस के लिए नए सॉफ्टवेयर का इंतजार है. 


 

Advertisement
Advertisement