scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung को पछाड़ Xiaomi पहली बार बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड

Xiaomi
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जून 2021 में दो बड़ी दिग्गज कंपनियों Apple और Samsung को पछाड़ती हुई पूरी दुनिया में नंबर 1 स्मार्टफोन वेंडर कंपनी बन गई है. ये जानकारी हालिया काउंटरपॉइंट रिपोर्ट से मिली है.

Xiaomi
  • 2/6

Xiaomi कुछ समय से भारत में स्मार्टफोन बाजार को लीड कर रहा है और इस साल जून की तिमाही में खासतौर पर कंपनी के लिए अच्छी रही. पहले इसने यूरोप में सैमसंग को पछाड़ दिया और अब कंपनी ने जून में ही ग्लोबली भी दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है. ये पहली बार हुआ है जब शाओमी ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों के बीच ये पायदान हासिल किया हो. हालांकि, अगर पूरी तिमाही को समीकरण में लिया जाए तो ये अभी भी सैमसंग से पीछे है और दूसरे नंबर पर है.

Xiaomi
  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi की बिक्री जून 2021 में महीने-दर-महीने 26 प्रतिशत बढ़ी, जिससे यह महीने के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रैंड बन गया. Xiaomi बिक्री के मामले में Q2 2021 के लिए ग्लोबली नंबर दो ब्रैंड भी था, और संचयी रूप से कंपनी ने 2011 में अपनी स्थापना के बाद से लगभग 800 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं.

Advertisement
Xiaomi
  • 4/6

शाओमी को Huawei की गिरावट और वियतनाम में सैमसंग की सप्लाई चेन प्रभावित होने का फायदा मिला है. वियतनाम में कोविड -19 से पैदा हालातों के कारण इस समय सैमसंग की सप्लाई प्रभावित है. यहां कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी कई डिवाइसेज मैन्युफैक्चर करती है.

Xiaomi
  • 5/6

Xiaomi वर्तमान में जून 2021 में 17.1 प्रतिशत की मार्केट शेयर के साथ ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स चार्ट में सबसे आगे है, इसके बाद सैमसंग 15.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और Apple 14.3 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.

Samsung
  • 6/6

काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरूण पाठक ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'जब से Huawei की गिरावट शुरू हुई है, Xiaomi इस गिरावट से पैदा हुई खाई को भरने के लिए लगातार और आक्रामक प्रयास कर रहा है. OEM चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे Huawei और Honor की विरासत वाले बाजारों में विस्तार कर रहा है. जून में, Xiaomi को चीन, यूरोप और भारत की रिकवरी और सप्लाई की कमी के कारण सैमसंग की गिरावट से ज्यादा मदद मिली.'

Advertisement
Advertisement