scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

5 मिनट में ये 5 लाख बिका ये स्मार्टफोन, जानिए इस फोन की खासियत

Redmi K40 sale
  • 1/7

Redmi K40 सीरीज को लेकर काफी दीवानगी लोगों में देखी जा रही है. चीन में Redmi K40 सीरीज के सेल शुरू होने के 5 मिनट के अंदर ही इसके 300,000 युनिट्स बिक गए. Redmi K40 सीरीज की अगली सेल 8 मार्च को की जाएगी. इसकी जानकारी कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी. भारत में भी Xiaomi Redmi K40 सीरीज का इंतजार काफी लोग कर रहे है. माना जा रहा है कि भारत में इसे नए नाम के साथ सेल किया जाएगा. 

Redmi K40 sale
  • 2/7

Redmi K40 सीरीज में Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ मॉडल्स शामिल है. इस स्मार्टफोन्स को कंपनी ने चीन में 25 फरवरी को लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी ने दावा किया था कि सेल शुरू होने के 5 मिनट अंदर ही Xiaomi Mi 11 के 3,50,000 युनिट्स बिक गए थे. 

Redmi K40 sale
  • 3/7

Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स 


तीनों स्मार्टफोन्स Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलते है. तीनों में 6.67-इंच full-HD+ (1,080x2,400 pixels) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Redmi K40 में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है. ये 12GB  तक के रैम और 256GB के स्टोरेज के साथ आता है. 

Advertisement
Redmi K40 sale
  • 4/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Redmi K40 sale
  • 5/7

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, Infrared (IR) और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Redmi K40 sale
  • 6/7

Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ Qualcomm Snapdragon 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है. Redmi K40 Pro 8GB तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है. वहीं Redmi K40 Pro+ 12GB  तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है. 
 

Redmi K40 sale
  • 7/7

फोटोग्राफी के लिए Redmi K40 Pro में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वहीं Redmi K40 Pro+ में प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का दिया गया है. प्राइमरी सेंसर को छोड़ कैमरा के बाकी स्पेसिफिकेशन्स Redmi K40 Pro के जैसे ही दिए गए है. दोनों स्मार्टफोन्स में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement