भारत में Xiaomi अपने स्थान को बरकरार रखने में कामयाब रहा. इस साल दूसरी तिमाही में भी Xiaomi भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनी. इसका 28 परसेंट मार्केट शेयर रहा. इसके बाद Samsung, Vivo, Realme और Oppo का नंबर आता है.
Xiaomi को नंबर वन बनाने में Redmi 9 सीरीज और Redmi 10 सीरीज काफी ज्यादा योगदान रहा. जबकि Galaxy M-सीरीज और F-सीरीज ने सैमसंग को मार्केट में टॉप-3 में बनाए रखा. भारतीय स्मार्टफोन का शिपमेंट्स 82 परसेंट ईयर ऑन ईयर बढ़ कर 33 मिलियन यूनिट्स तक 2021 की दूसरी तिमाही में पहुंच गया.
इसको लेकर Counterpoint की मार्केट मॉनिटर सर्विस ने रिपोर्ट की है. कोरोना की दूसरी लहर का असर भी मार्केट पर देखने को मिला. इस दौरान मार्केट 13 परसेंट घट गया. इसने ऑनलाइन ब्रांड से ज्यादा ऑफलाइन सेंट्रिक ब्रांड को प्रभावित किया. लेकिन ये गिरावट अनुमान से कम थी.
ये डिमांड जून में फिर बढ़ गई जब मार्केट ओपन होने लगी. Xiaomi का ग्रोथ Redmi 9 सीरीज और Redmi 10 सीरीज के वजह से ज्यादा रही. टॉप-5 मॉडल में शाओमी ने पहले 4 स्थान पर कब्जा जमाया. इसमें Redmi 9A, Redmi 9 Power, Redmi Note 10 और Redmi 9 है.
Redmi 9A पिछली तीन तिमाही से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना हुआ है. Xiaomi इस क्वार्टर में प्रीमियम और अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी में भी सफलता का स्वाद चखा. कंपनी ने प्रीमियम कैटेगरी में 7 परसेंट से ज्यादा सेगमेंट को कैप्चर किया.