scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi FlipBuds Pro TWS ईयरबड्स ANC सपोर्ट के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 1/7

Xiaomi FlipBuds Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को चीन में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है. इन नए बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) फीचर AirPods Pro जैसा प्रीमियम डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल ट्रांसपेरेंसी मोड भी मौजूद है.

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 2/7

Xiaomi के FlipBuds Pro की कीमत CNY 799 (लगभग 9,100 रुपये) रखी गई है और इसे चीन में 21 मई से उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.

 

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 3/7

Xiaomi FlipBuds Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस ऑडियो डिवाइस में 11mm सुपर डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और एडवांस्ड नॉयज कैंसिलेशन के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन्स मौजूद हैं. शाओमी ने क्लियर ऑडियो आउटपुट के लिए इसमें क्वॉलकॉम का QCC5151 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है.

 

Advertisement
Xiaomi FlipBuds Pro
  • 4/7

इसमें यूजर्स को 40dB तक ANC सपोर्ट मिलेगा. दावे के मुताबिक ये 99 प्रतिशत बैकग्राउंड नॉयज को ब्लॉक कर सकता है. यूजर्स तीन नॉयज कैंसिलेशन मोड्स- डेली मोड, ऑफिस मोड और एयर ट्रैवल मोड में से सेलेक्ट भी कर पाएंगे. गेमर्स को यहां लो लैटेंसी मोड भी मिलेगा.

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 5/7

Xiaomi FlipBuds Pro में डुअल डिवाइस स्मार्ट कनेक्शन फीचर भी दिया गया है. इसकी मदद से आप ईयरबड्स को लैपटॉप और फोन दो डिवाइस से कनेक्ट कर पाएंगे. इससे आप ईयरबड्स को रिमूव किए बगैर ही अपनी फेवरेट फिल्म भी देख पाएंगे और कॉल्स भी रिसीव कर पाएंगे.

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 6/7

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ लो एनर्जी, HFP, A2DP, AVRCP और SPP के साथ ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां क्वॉलकॉम AptX ए़डैप्टिव डायनैमिक को प्रोटोकॉल का भी सपोर्ट मौजूद है. इसका डिजाइन ओवल शेप वाला है. FlipBuds Pro में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे बड्स को 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 2 घंटे तक चलाया जा सकेगा. इस डिवाइस में Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Xiaomi FlipBuds Pro
  • 7/7

यूजर्स FlipBuds Pro के टच जेस्चर्स के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर पाएंगे. साथ लॉन्ग प्रेस कर ANC को डिसेबल या इनेबल भी किया जा सकेगा. बिना ANC यूजर्स को इसमें टोटल 28 घंटे की बैटरी मिलेगी. वहीं, ANC के साथ बैटरी 22 घंटे की हो जाएगी. बिना चार्जिंग केस ईयरबड्स की स्टैंडअलोन बैटरी 7 घंटे तक की है.

Advertisement
Advertisement