scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

144Hz डिस्प्ले-SD 865 प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 10T, Mi 10T Pro भारत में लॉन्च

Mi 10T launch
  • 1/15

Mi 10T, Mi 10T Pro Launched: Xiaomi ने भारत में Mi 10T और Mi 10T Pro लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स को हाल ही में ग्लोबल लॉन्च किया गया था और कंपनी ने अब इन्हें भारत लाने का फैसला किया है.

Mi 10T, Mi 10T Pro offers
  • 2/15

Mi 10T की शुरुआती क़ीमत 35,999 रुपये है. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. Mi 10T Pro की शुरुआती क़ीमत 39,999 रुपये है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है.  लॉन्च ऑफ़र के तहत 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.

Mi 10T, Mi 10T Pro price
  • 3/15

Xiaomi Mi 10T स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Mi 10T में 6.67 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. ग़ौरतलब है कि फ्लैगशिप होने के बावजूद कंपनी ने OLED डिस्प्ले के बजाए LCD पैनल ही यूज किया है.

Advertisement
Mi 10T, Mi 10T Pro specs
  • 4/15

Mi 10T की खासियत ये है कि इसके डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ़्रेश रेट दिया गया है जो आम तौर पर हाई एंड गेमिंग स्मार्टफोन्स में ही दिया जाता है. इसके साथ यहाँ Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. Mi 10T में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम है.

Mi 10T, Mi 10T Pro processor
  • 5/15

Mi 10T  में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.

Mi 10T, Mi 10T Pro display
  • 6/15

Mi 10T में सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, बल्कि साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है.

Mi 10T, Mi 10T Pro battery
  • 7/15

Mi 10T में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. ये फ़ोन 5G सपोर्ट करता है.

Mi 10T, Mi 10T Pro glass
  • 8/15

Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Xiaomi Mi 10T Pro में 6.67 इंच फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. यहाँ भी OLED के बजाए कंपनी ने LCD पैनल ही यूज किया है. रिफ़्रेश रेट 144Hz का है और इसमें Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन है.

Mi 10T, Mi 10T Pro scanner
  • 9/15

Xiaomi Mi 10T Pro में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 8GB रैम का सपोर्ट है. इस फ़ोन में Mi 10T जैसे ही फ़ीचर्स हैं, लेकिन बड़ा अंतर कैमरा में है.

Advertisement
Mi 10T, Mi 10T Pro camera
  • 10/15

Mi 10T Pro में फोटॉग्रफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. यहाँ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट भी है.

Mi 10T, Mi 10T Pro lense
  • 11/15

दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो लेंस है. यानी प्राइमरी कैमरा के अलावा यहाँ भी Mi 10T वाला ही कैमरा सेटअप मिलता है.

Mi 10T, Mi 10T Pro sotorage
  • 12/15

Mi 10T Pro में भी सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का ही फ़्रंट कैमरा दिया गया है. Mi 10T Pro में यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहाँ भी 5G का सपोर्ट है और दूसरे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स हैं.

Mi 10T, Mi 10T Pro cam setup
  • 13/15

Mi 10T Pro की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Mi 10T, Mi 10T Pro body
  • 14/15

Mi 10T ओर Mi 10T Pro के लिए प्री बुकिंग mi.com पर शुरू हो चुकी है. इसे मी होम और रिटेल स्टोर्स से भी ख़रीद सकते हैं.

Mi 10T, Mi 10T Pro charging
  • 15/15

ये उन चंद स्मार्टफोन्स में से हैं जिनमें Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है और क़ीमत भी ज़्यादा नहीं है. हालाँकि OLED डिस्प्ले का न होना फैंस को निराश कर सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement