चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi को भारत में काफी नुकसान हुआ है. पहले Xiaomi भारत में टॉप पॉजिशन पर रहता था लेकिन अब ये मार्केट शेयर तेजी से खो रहा है. इसे साल 2020 की पहली तिमाही से ही नुकसान हो रहा है.
Xiaomi को 8 परसेंट मार्केट शेयर का नुकसान हुआ है. इसको लेकर Counterpoint Research ने एक डेटा पेश किया है. डेटा के अनुसार Q1 2020 में Xiaomi ने 29 परसेंट का मार्केट शेयर दर्ज किया था. लेकिन, उसके बाद से इसे लगातार नुकसान हो रहा है.
मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के अनुसार तब से इसका ग्राफ घटता ही जा रहा है. Q4 2021 जो कि एक फेस्टिव सीजन होता है उसमें भी लोगों ने Xiaomi पर भरोसा नहीं दिखाया. कंपनी का मार्केट शेयर 29 परसेंट से घटकर 21 परसेंट रह गया. ये 8 परसेंट का बड़ा नुकसान है.
हालांकि, नुकसान के बावजूद Q4 2021 में कंपनी ने 9.3 मिलियन यूनिट्स को बेचा है. इंडस्ट्री एनालिस्ट के अनुसार Xiaomi को कंपोनेंट शॉर्टेज की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबकि इसके कंपटीटर नए चिपसेट प्लेयर Unisoc के साथ अपने मार्केट शेयर को बढ़ा रहे हैं.
प्रीमियम सेगमेंट में Xiaomi टॉप ऑफ द लाइन डिवाइस को लॉन्च कर रहा है. लेकिन, साल 2021 में कस्टमर डिमांड की वजह से Apple ने अपना मार्केट शेयर भारत में डबल कर लिया है.