Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने हाल ही में ये जानकारी दी थी कि अपकमिंग Mi 10i 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक नए कैमरा सेंसर के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही जैन ने ये भी कहा था कि Mi 10i में 'I' इंडिया के लिए है और 10i को भारतीय ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया गया है. इस फोन को मंगलवार 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.
Xioami इंडिया ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर Mi 10i 5G का टीजर भी जारी किया था. कंपनी के इस टीजर से पता चला था कि इस अपकमिंकग स्मार्टफोन के रियर में सर्कुलर क्वॉड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा. साथ ही इस टीजर में ये भी बताया गया था कि इसका मेन सेंसर 108MP का होगा.
Mi 10i 5G, Mi 10 सीरीज का छठवां फोन होगा. अभी तक इसमें Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite, Mi 10 Ultra और Mi 10 Lite Zoom को लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि, इनमें से कोई भी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Xiaomi Mi 10i 5G को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर M2007J17I के साथ स्पॉट किया गया था. इस फोन को गीकबेंच वेबसाइट पर 8GB रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया था. इस फोन को सिंगल कोर में 652 और मल्टी कोर में 2,004 का स्कोर मिला.
उम्मीद है कि इस फोन को एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. एक हालिया ऐमेजॉन लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा.