Xiaomi ने अपने नेक्स्ट जनरेशन Mi Band 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पहले चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. अब इसकी लॉन्चिंग भारतीय यूजर्स के लिए की गई है.
Mi Band 5 में मैग्नेटिक चार्जिंग, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग, पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रिदिंग एक्सरससाइज और इंप्रूव्ड स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. शाओमी ने कहा है कि ये Mi Band में अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है.
Mi Band 5 की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है और इसे शाओमी की वेबसाइट, मी होम और ऐमेजॉन से 1 अक्टूबर से खरीद पाएंगे. देशभर में इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी होगी. ग्राहक इसे नेवी ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज, टील और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Mi Band 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.1-इंच AMOLED दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, नॉर्मल मोड में ये 14 दिन की बैटरी देगा. वहीं, पावर सेविंग मोड में यूजर्स को 21 दिन की बैटरी मिलेगी.
इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें फ्रीस्टाइल, पूल स्विमिंग, रनिंग, योग, पावर वॉकिंग, ट्रेडमिल, जंप रोप, इनडोर साइकलिंग और आउटडोर साइकलिंग जैसे मोड्स शामिल हैं. ये वियरेबल हार्ट रेट, स्लीप, फिजिकल स्टेट और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैक कर सकता है. साथ ही इसमें टेक्स्ट और बाकी नोटिफिकेशन्स भी मिलते हैं. यूजर्स इसमें म्यूजिक कंट्रोल का भी फीचर मौजूद है.