scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Mi Smart Speaker भारत में लॉन्च, क़ीमत 3,499 रुपये, जानें फ़ीचर्स

Mi Smart Speaker price
  • 1/9

Xiaomi ने Smarter Living 2021 वर्चुअल इवेंट के दौरान भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर Mi Smart Speaker लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट स्पीकर का हाइलाइट ये है कि इसमें मेटल मेश डिज़ाइन है. इस स्मार्ट स्पीकर में बैटरी नहीं है और इसे पावर सॉकेट से कनेक्ट करके ही यूज किया जा सकता है.

Mi Smart Speaker specs
  • 2/9

Mi Smart Speaker की कीमत 3,499 रुपये है. कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस बता रही है. असल क़ीमत 5,999 रुपये कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज है. भारत में इस स्मार्ट स्पीकर को Google Home Mini और Amazon Echo Dot से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Mi Smart Speaker features
  • 3/9

Mi Smart Speaker में 12W का 2.5 इंच फ़्रंट फ़ायरिंग ऑडियो ड्राइवर दिया गया है. ये स्मार्ट स्पीकर मैट फ़िनिश वाला है और स्पीकर के ऊपर टच पैनल दिया गया है. यहां से ऑडियो कंट्रोल और माइक्रोफ़ोन ऑफ कर सकते हैं.

Advertisement
Mi Smart Speaker Design
  • 4/9

ये स्मार्ट स्पीकर Google Assistant बेस्ड है. यहां हिंदी सपोर्ट भी है. यानी आप हिंदी में इससे कमांड दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप गाने सुनने के लिए हिंदी में कह सकते हैं - गाना सुनाओ.

Mi Smart Speaker Google assistant
  • 5/9

Mi Smart Speaker के टॉप में वॉयस लाइट है जो देखने में Amazon Echo स्पीकर जैसा ही लगता है. इसमें म्यूज़िक लाइटिंग इफ़ेक्ट है.  डिज़ाइन की बात करें तो सिलिंड्रिकल शेप का है और Echo से इंस्पायर्ड लगता है.

Mi Smart Speaker offers
  • 6/9

Xiaomi ने दावा किया है कि इस स्मार्ट स्पीकर में Hi Fi ऑडियो प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्ट स्पीकर को वाईफ़ाई से कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें ब्लूटूथ का भी सपोर्ट है. दो Mi स्पीकर को ब्लूटूथ के ज़रिए कनेक्ट कर सकते हैं.

Mi Smart Speaker mesh design
  • 7/9

चूंकि ये स्मार्ट स्पीकर है, इसलिए गूगल असिस्टेंट उपलब्ध है. ऐसे में आप गूगल असिस्टेंट के साथ दूसरे स्मार्ट डिवाइस कनेक्ट करके सिंक कर सकते हैं. स्मार्ट लाइट भी कनेक्ट किया जा सकता है.

Mi Smart Speaker connectivity
  • 8/9

Mi Smart Speaker भारत में 1 अक्टूबर से मिलेगा. इसे फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi Home स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि इसे आने वाले समय में ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स से भी ख़रीदा जा सकेगा.

Mi Smart speaker Gaana subscription
  • 9/9

Mi Smart Speaker के साथ 1 साल के लिए Gaana का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इस स्मार्ट स्पीकर में बैटरी नहीं है और और इसे यूज करने के लिए हमेशा पावर की ज़रूरत होती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement