scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi ने अपने 7 स्मार्ट टीवी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाईं, ये हैं नई कीमतें

Mi TV
  • 1/5

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने टोटल 7 स्मार्ट टीवी मॉडल्स महंगे कर दिए हैं. नई कीमतें ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और शाओमी की वेबसाइट पर दिखने लगी हैं. 

Mi TV
  • 2/5

Xiaomi पिछले कुछ समय से भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में पॉपुलर है. शाओमी के स्मार्ट टीवी की बिक्री अच्छी होती है और अब कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतें 3,000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. 

Mi TV
  • 3/5

जिन स्मार्ट टीवी मॉडल्स की कीमतें बढ़ी हैं उनमें Mi TV 4A सीरीज, 4X सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुआ Horizon एडिशन शामिल है. इससे पहले दिसंबर में भी Xiaomi ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतें बढ़ाईं थीं. तब कंपनी ने Mi TV 4A, Mi TV 4A Pro की कीमतें बढ़ाई थीं. 

Advertisement
Mi TV
  • 4/5

इन 7 Xiaomi स्मार्ट टीवी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी 
 
Mi TV 4A Pro 32 इंच की कीमत पहले 13,999 रुपये थी, लेकिन अब ये बढ़ कर 14,999 रुपये हो गई है. Mi TV 4A Pro 43 इंच की कीमत 22,499 रुपये थी जो बढ़ कर अब 24,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा Mi TV 32 इंच Horizon Edition की कीमत पहले 13,499 रुपये थी जो अब बढ़ कर 15,999 रुपये हो गई है. 

Mi TV
  • 5/5

Mi TV 43 इंच Horizon Edition की कीमत 23,499 रुपये थी, जो अब बढ़ कर 25,999 रुपये हो गई है. Mi TV 4X 50 इंच की कीमत 31,999 रुपये थी जो अब बढ़ कर 34,999 रुपये हो गई है. Mi TV 4X 55 इंच की कीमत 36,999 रुपये थी जो बढ़ कर 39,999 रुपये हो गई है. 
 

Advertisement
Advertisement