scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Mi True Wireless Earphones 2C भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi True Wireless Earphones 2C features
  • 1/7

चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi ने भारत में Mi True Wireless Earphones 2C लॉन्च किया है. शाओमी के इन TWS इयरबड्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ख़रीद सकते हैं.

Mi True Wireless Earphones 2C price
  • 2/7

Mi True Wireless Earphones 2C की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. इसे फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. ये रीटल स्टोर्स पर भी मिलेगा.

Mi True Wireless Earphones 2C specs
  • 3/7

Mi True Wireless Earphones 2C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस ट्रू वायरलेस इयरफोन्स के साथ कंपनी ने दावा किया है कि ये केस के साथ 20 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. इन इयरबड्स में 14.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और ये इन्वायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट करता है.

Advertisement
Mi True Wireless Earphones 2C india launch
  • 4/7

Mi True Wireless Earphones 2C सिंगल चार्ज करके पांच घंटे तक चलाया जा सकता है. इसके साथ केस दिया गया है जिसे आप यूसबी टाइप से केबल से चार्ज कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

Mi True Wireless Earphones 2C voice
  • 5/7

Mi True Wireless Earphones 2C में डुअल माइक दिया गया है और इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है. ऑटो पेयर का भी फीचर दिया गया है जो इन इयर डिटेक्शन सपोर्ट करता है.

Mi True Wireless Earphones 2C connectivity
  • 6/7

कानों से निकालने पर गाना ख़ुद से पॉज़ हो जाएगा. इन इयरबड्स में गूगल असिस्टेंट, सिरी और अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है.

Mi True Wireless Earphones 2C battery
  • 7/7

शाओमी के इस ट्रू वायरलेस इयरबड्स को आप एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इन इयरबड्स में टंच कंट्रोल दिया गया है जिससे आप गाने प्ले-पॉज और कॉल आन्सर और रिजेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement