scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi स्मार्ट वॉच Mi Revolve भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi Watch Revolve design
  • 1/7

Xiaomi ने भारत में स्मार्ट वॉच Mi Watch Revolve लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट वॉच की क़ीमत 9,999 रुपये रखी गई है. Mi Watch Revolve में 110 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.

Mi Watch Revolve price
  • 2/7

Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Watch Revolve 14 दिन तक की बैटरी बैकअप दे सकता है. ये वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट है. फिटनेस और स्पोर्ट्स के लिए इसमें 10 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

Mi Watch Revolve specs
  • 3/7

Mi Watch Revolve को Xiaomi Wear App के जरिए स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसका सपोर्ट आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में ही है. Mi Watch Revolve में AMOLED डिस्प्ले है और इसमें Always On का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Mi Watch Revolve features
  • 4/7

फ़िटनेस के लिए इसमें ट्रेकिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, पूल स्विमिंग, स्विमिंग, ट्रेल रनिंग, आउटडोर साइकलिंग और आउटडोर रनिंग मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मैनेजमेंट और। बॉडी एनर्जी मॉनिटर जैसे फ़ीचर्स भी हैं.

Mi Watch Water resistance
  • 5/7

डिज़ाइन की बात करें तो इस वॉच का फ़्रेम मेटल का है. भारत में 46mm स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ ये वॉच उपलब्ध होगा. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 3 दिया गया है.

Mi Watch Revolve Color
  • 6/7

इस स्मार्ट वॉच में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है. इसके साथ चार्जिंग डॉक दिया जाएगा जिसमें कनेक्ट करके आप इसे चार्ज कर सकते हैं.

Mi Watch Revolve Variant
  • 7/7

Mi Watch Revolve पांच अलग स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी. इनमें ब्लू, ब्लैक, ऑलिव, मरून और ब्लैक लेदर शामिल हैं. Mi Watch Revolve की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement