RedmiBook सीरीज लैपटॉप को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे आज दोपहर 12 बजे किया जाएगा. RedmiBook सीरीज Xiaomi के Redmi ब्रांड का पहला लैपटॉप भारतीय मार्केट में होगा. इससे पहले कई RedmiBook लैपटॉप्स को चीन में लॉन्च किया गया था.
आज के लॉन्च में RedmiBook 15 और RedmiBook 14 को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 11th Gen Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर दिया गया है.
RedmiBook को आज एक वर्चुअल इवेंट के जरिए 12 बजे दोपहर में लॉन्च किया जाएगा. इसका लाइवस्ट्रीम यूट्यूब पर किया जाएगा. ये Redmi ब्रांड का पहला लैपटॉप देश में होगा. Xiaomi इसकी कीमत, उपलब्धता और कॉन्फिग्रेशन को इवेंट के दौरान बताएगा.
भारत में RedmiBook सीरीज की कीमत (संभावित)
RedmiBook 15 की कीमत को लेकर पहले कई खबर आ चुकी है. इसकी कीमत 50,000 रुपये के अंदर हो सकती है. शाओमी ने RedmiBook मॉडल को चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पहले टीज किया है.
RedmiBook के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Xiaomi ने कन्फर्म किया है कि RedmiBook मॉडल 15.6-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ भी दी जाएगी. पहले आई रिपोर्ट के अनुसार ये Windows 10 पर चल सकता है और इसमें full-HD डिस्प्ले दिया जा सकता है.