भारत में चीनी स्मार्टफोन मेकर तेजी से फल फूल रहे हैं. इसका उदाहरण Xiaomi है. कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ एक स्मार्टफोन सीरीज बेज कर कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये काम लिए हैं.
Xiaomi का दावा है कि Redmi Note 10 सीरीज के 20 लाख युनिट्स भारत में बेचे जा चुके हैं. गौरतलब है कि Redmi Note 10 सीरीज को कंपनी ने भारत में इसी महीने में मार्च में लॉन्च किया था.
Redmi Note 10 सीरीज के तहत Redmi Note 10, Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max लॉन्च किए गए थे. बाद में कंपनी ने Redmi Note 10s भी लॉन्च किया है.
भारतीय मार्केट में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का कब्जा है. Xiaomi की बात करें तो 2021 की पहली तिमाही से कंपनी के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का 26% शेयर है. Redmi Note 10 के अलावा कंपनी ने कहा है कि Mi 11 सीरीज की भी बिक्री काफी हुई है.
Xiaomi ने दावा किया है कि Mi 11 सीरीज के दो डिवाइस को बेच कर कंपनी ने 300 करोड़ रुपये बनाए हैं. आपको बता दें कि Mi 11 सीरीज को कंपनी ने 23 अप्रैल को लॉन्च किया था. यानी 300 करोड़ सिर्फ 45 दिनों में ही कंपनी ने कमा लिए हैं.
Mi 11 के तहत Mi 11 Ultra भी भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 70 हजार रुपये रखी गई. कस्टमर्स की तरफ से बढ़िया रेस्पॉन्स न मिलने की वजह से शायद इसकी बिक्री भारत में टाल गी गई है.