चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एक हफ्ते के अंदर Mi 11 Lite स्मार्टफोन बेच कर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये दावा कंपनी ने खुद किया है. शाओमी के मुताबिक ये डेटा शाओमी डेटा सेंटर का है.
Xiaomi India हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पिछले हफ्ते ही Mi 11 Lite लॉन्च के हफ्ते भर में ही ये इस तरह का सेल देखने को मिला है. शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि Mi 11X की सेल खूब हुई और इससे 45 दिन में 300 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
इतना ही नहीं, Xiaomi ने ये भी कहा था कि Redmi Note 10 सीरीज से कंपनी को भारत में 3,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस महीने की शुरुआत में शाओमी ने कहा है कि Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च के बाद से 20 लाख युनिट्स बेचे गए हैं.
गौरतलब है कि Redmi Note 10 सीरीज को कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. Mi 11 सीरीज को Redmi Note 10 सीरीज के बाद में पेश किया गया. Mi 11 सीरीज के तहत Mi 11, Mi 11 Ultra और Mi 11 Lite जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
भारत में चीनी स्मार्टफोन्स कंनपियों का दबदबा है और शाओमी इसमें नंबर-1 पर है. मार्केट शेयर भी इस कंपनी का सबसे ज्यादा है, जबकि दूीसरे नंबर पर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग है. टॉप-5 में 4 कंपनियां चीन की ही हैं. इनमें वीवो और ओपो का भी नाम शामिल है.
बहरहाल, शाओमी के स्मार्टफोन्स भारत में पॉपुलर हैं इनमें दो राय नहीं है. लेकिन कंपनी द्वारा जारी किया गया ये आंकड़ा कितना सही है, इस बात की गारंटी नहीं है. क्योंकि मार्केट रिसर्च फर्म्स की तरफ से ऐसा कोई भी डेटा जारी नहीं किया गया है. कंपनी का इंटर्नल डेटा है.