scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए जूते, सिक्योरिटी कैमरा और वाईफाई राउटर

Mi Security Camera
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में आज अपने Smarter Living 2022 इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में 6 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. Xiaomi ने इस इवेंट में Mi 360 Home Security Camera 2k Pro, Shoes और Mi Router 4A-Gigabit Edition को भी लॉन्च किया गया. 

Mi Security Camera
  • 2/6

Xiaomi ने इस इवेंट में Mi 360° Home Security Camera को भी भारत में लॉन्च किया. ये 2K वीडियो 1296p रेज्योलूशन पर रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें नाइट विजन सेंसर का भी यूज किया गया है. ये कैमरा डुअल वे वॉयस कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है.

Mi Security Camera
  • 3/6

इसका नाइट विजन सेंसर 10 मीटर रेंज और दो माइक्स के साथ आता है. इसमें 3-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो 360-डिग्री पैनोरैमिक फुटेज ले सकता है. इस सिक्योरिटी कैमरा की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
Mi Router
  • 4/6

Mi Router 4A-Gigabit Edition स्मार्ट कनेक्ट को सपोर्ट करता है. इसमें 2.4GHz और 5GHz बैंड्स एक ही Wi-Fi नाम के साथ यूज किया जा सकता है. इसमें दिया गया ऑप्टिमल फ्रीक्वेंसी बैंड डुअल बैंड टर्मिनल को ऑटोमैटिकली सेलेक्ट कर लेगा. 

Mi Router
  • 5/6

इसमें 4-एक्सटर्नल ओमनीडायरेक्शनल एंटीना साथ दिए गए हैं. इसमें 2.4GHz मैक्सिमम गेन 5dBi x 2 है जबकि 5GHz मैक्सिमम गेन 6dBi x 2 है. इसमें MediaTek MT7628DA प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस में 64MB की मेमोरी दी गई है ताकि डेटा ट्रांसमिशन और स्टेबल कनेक्टिविटी सभी एक्सेस डिवाइस के साथ बना रहें. इसकी कीमत भारत में 2,199 रुपये रखी गई है. 

Xiaomi Shoe
  • 6/6

इस इवेंट में Xiaomi Running Shoes को भी लॉन्च किया गया. इसे तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया. इसमें PU Heel Stabilizer, एंटी-ट्विस्ट सपोर्ट लेयर, TPU Flex Unit, Cloud Bomb Popcorn Midsole, अल्ट्रा स्ट्रांग रबर ग्रिप दिया गया है. इसकी कीमत 2,699 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Advertisement