चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले कुछ महीनों में अपनी स्ट्रैटिजी बदल दी है. अब पहले के मुकाबले शाओमी के स्मार्टफोन्स महंगे हो गए हैं. सस्ते में लॉन्च करके धीरे धीरे कंपनी स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा देती है. इतना ही नहीं, अब कंपनी ने भारत में 70 हजार रुपये का स्मार्टफोन Mi 11 Ultra भी लॉन्च किया है जिसकी बिक्री कुछ समय में शुरू होने वाली है.
स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि शाओमी के दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्ट टीवी भी पहले के मुकाबले महंगे हो रहे हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी के मुताबिक 1 जुलाई से स्मार्टफोन्स और टीवी 3 से लेकर 6 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे.
कीमत बढ़ाने के पीछे वजह शिपिंग कॉस्ट का महंगा होना और कॉम्पोनेंट्स की कमी बताई जा रही है. पीटीआई के मुताबिक शाओमी के प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल से लगातार सप्लाई चेन शॉर्टेज बरकरार है. इसके लिए ग्लोबल चिपसेट शॉर्टेज को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है.
शाओमी के एक प्रवक्ता ने कहा है, 'डिमांड सप्लाई के मिसमैच की वजह से स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर कॉम्पोनेंट्स, स्मार्ट टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स महंगे हो रहे हैं. इनमें चिपसेट, डिस्प्ले ड्राइवर्स, बैक पैनल्स, बैटरी और डिस्प्ले पैनल जैसी चीजें शामिल हैं.
हालांकि अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कौन से स्मार्टफोन्स और टीवी मॉडल्स की कीमतें बढ़ेंगी. लेकिन ये मुमकिन है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की नई कीमतें जारी कर दे.
गौरतलब है कि Xiaomi भारत में सस्ते और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले प्रोडक्ट्स की वजह से मशहूर हुई. कंपनी ने मार्केट लीडर सैमसंग की बादशाहद खत्म की और कुछ सालों के अंदर भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गई. वजह ये थी की भारतीय मार्केट में शाओमी की तरह सस्ते और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स नहीं थे. लेकिन अब कंपनी पर ये भारी पड़ सकता है.
मार्केट में अब शाओमी के कंपटीशन बढ़ गए हैं. कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. मार्केट लीडर सैमसंग था, उसने भी अपनी स्ट्रैटिजी बदल दी है और फोन को भारतीय मार्केट के हिसाब से कम कीमत पर बेचना शुरू कर दिया है.