चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 29 मार्च को Mi 11 सीरीज लॉन्च किया जाएगा. इन स्मार्टफोन्स में Xiaomi Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra शामिल हैं.
कंपनी इन स्मार्टफोन्स को अपने एनुअल स्प्रिंग कॉन्फ्रेंस के दिन लॉन्च करेगी. एनुअल स्प्रिंग कॉन्फ्रेंस में Xiaomi कुछ नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के बारे में भी बता सकती है. कंपनी ने फिलहाल कन्फर्म कर दिया है कि वो Xiaomi Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra को इस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च करेगी. माना जा रहा कि इन दोनों स्मार्टफोन के साथ Mi 11 Lite को भी लॉन्च किया जा सकता है.
Photo credit: Tech Buff
कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशियल पोस्टर भी जारी किए हैं. पोस्टर से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है. Xiaomi Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra के बारे लीक्स से काफी कुछ सामने आ चुका है. लीक में दोनों स्मार्टफोन्स के लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है.
टिप्सटर Ben Geskin और ITHome ने जो इमेज लीक की है, उसके अनुसार दोनों स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी सेंसर 50MP ISOCELL GN2 का हो सकता है. ये सेंसर 1/1.12-इंच साइज के साथ आ सकता है. इसके साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है. तीसरे सेंसर के तौर पर इसमें 48-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम लेंस दिया जा सकता है. ये जूम लेंस 120x तक जूम सपोर्ट कर सकता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में पंच होल कट आउट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
कैमरा मॉड्यूल के साथ सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी जा सकती है. सेकेंडरी डिस्प्ले का यूज सेल्फी के लिए किया जा सकता है. इस डिस्प्ले में कई और भी फीचर्स दिए जा सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं. दोनों डिवाइस में 6.8-इंच की क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. ये डिस्प्ले 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. ये कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus के प्रोटेक्शन के साथ आएगा.