Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A साउंडबार मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Yamaha SR-C20A 100W साउंड आउटपुट वाला कॉम्पैक्ट ऑप्शन है. वहीं, SR-B20A 120W आउटपुट वाला थोड़ा पावरफुल ऑप्शन है. दोनों ही मॉडल्स में TV ARC के लिए सपोर्ट के साथ HDMI आउट पोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें चार सराउंड साउंड मोड्स भी दिए गए हैं.
Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A की कीमत 20,490 रुपये रखी गई है. हालांकि, Yamaha SR-C20A ऐमेजॉन पर 18,190 रुपये में और Yamaha SR-B20A 19,990 रुपये में उपलब्ध है.
Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही साउंडबार मॉडल्स 2.1 चैनल सेटअप वाले हैं. SR-C20A में लेफ्ट और राइट चैनल के लिए दो 20W स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां बिल्ट-इन 60W सबवूफर भी है. ये मॉडल टोटल 100W साउंड आउटपुट देता है. वहीं, SR-B20A में सेम 60W बिल्ट-इन सबवूफर के साथ लेफ्ट और राइट चैनल के लिए दो 30W स्पीकर्स दिए गए हैं. ऐसे में इसका टोटल आउटपुट 120W का है. कनेक्टिविटी के लिए दोनों में TV ARC सपोर्ट के साथ HDMI आउटपुट पोर्ट दिया गया है. दोनों में ही दो डिजिटल ऑप्टिकल इन पोर्ट्स हैं. लेकिन, किसी में भी 4K पास थ्रू का सपोर्ट नहीं है.
Yamaha SR-C20A में एनॉलॉग इनपुट पोर्ट दिया गया है. जबकि, ये पोर्ट SR-B20A में नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ Yamaha SR-B20A में एक सबवूफर आउटपुट पोर्ट है, लेकिन ये SR-C20A में नहीं है.
साउंड क्वालिटी की बात करें तो Yamaha SR-C20A में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है. वहीं, SR-B20A में DTS Virtual:X सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को 3D सराउंड साउंड का एक्सपीरिएंस मिलेगा. दोनों ही साउंडबार्स में स्टीरियो, स्टैंडर्ड, मूवी और गेम सराउंड साउंड मोड्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें यामाहा का क्लियर वॉयस फंक्शन भी दिया गया है. जो केवल ह्यूमन वॉयसेज के साउंड को ऑटोमैटिकली बढ़ा देता है.
दोनों ही साउंडबार मॉडल्स में SBC और AAC कोडेक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5 मौजूद है. साथ ही दोनों मॉडल्स में Dolby Digital ऑडियो फॉर्मेट और Dolby Pro Logic II का सपोर्ट भी दिया गया है. Yamaha SR-B20A में DTS डिजिटल सराउंड का भी सपोर्ट दिया गया है. इनके साथ फिजिकल रिमोट कंट्रोल मिलेगा. साथ ही इन साउंड बार कंट्रोलर ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.