बजट स्मार्टफोन की डिमांड अभी भी भारत में काफी ज्यादा है. अब कम बजट वाले स्मार्टफोन में भी अच्छी बैटरी, डुअल रियर कैमरा और दूसरे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप अगले साल से पहले एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 10,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.
Nokia C20 Plus
Nokia C20 Plus में 3GB तक रैम और 32GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप 8-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Infinix Hot 11S
इस सेगमेंट में Infinix Hot 11S का नाम भी शामिल है. इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. हालांकि, इसकी कीमत 10,000 से थोड़ी ज्यादा है लेकिन आप इसे बैंक डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये तक इसे खरीद सकते हैं.
Micromax In 2b
इस लिस्ट में आप Micromax In 2b को भी शामिल कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसमें 4GB रैम दिया गया है.
Realme Narzo 30A
इस लिस्ट में Realme का Narzo 30A भी शामिल है. इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके बैक पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.